अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी डिग्रियों के आधार पर अस्पतालों का पंजीकरण कराने वाले डॉ. सुकुमार यादव का एक और अस्पताल सील कर दिया गया। सारसौल पर संचालित महादेव हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताला डाल दिया। हालांकि, वहां न डॉक्टर मिला, न कोई मरीज। अस्पताल पंजीकृत भी नहीं था। इगलास में डॉ. सुकुमार यादव के अपनी फर्जी डिग्रियों के आधार पर चमेली देवी मेमोरियल हॉस्पिटल और मां अंबे अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत कराए थे। तीसरा मामला बनादेवी क्षेत्र स्थित देव हॉस्पिटल का है, यहां भी डॉ. सुकुमार के फर्जी कागजात लगाकर पंजीकरण कराया गया था। बदायूं की अपराध शाखा ने यहां स्वास्थ्य विभाग को इससे अवगत कराया। तब विभागीय अधिकारियों ने सेंटरों का निरीक्षण कर इगलास थाने में 21 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। अस्पताल सील भी किए गए थे। था...