संभल, दिसम्बर 10 -- कस्बा बबराला के मनोहर वाटिका के सामने रहने वाले एक युवक पर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए इस मुकदमे में आरोपी पर ग्रामीण से बड़ी रकम लेकर फर्जी ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने का आरोप है। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव चकरपुर मैमरी निवासी सद्दाम पुत्र शहीद अहमद ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि करीब दो वर्ष पहले उसने 10 किलोवाट का ट्यूबवेल कनेक्शन कराने के लिए बबराला निवासी शुशांत 1,20,000 रुपये दिए थे। शुशांत ने खुद को विद्युत सौभाग्य योजना एनसीसी कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए पैसे वसूले। शुशांत ने धोखाधड़ी करते हुए केवल 2 किलोवाट का फर्जी कनेक्शन लगा दिया। जब सद्दाम को इस बात का पता चला और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा। पीड़ित ने बताया कि ...