फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना खैरगढ़ पुलिस ने जालसाजी से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा जाति बदलने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना खैरगढ़ ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान एक जालसाज को निकाऊ मोड़ थाना खैरगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम नरेश सिंह पुत्र सूरज सिंह बताया है। वह निकाऊ थाना खैरगढ़ का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने कहा है कि नरेश ने जालसाजी से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर जाति बदल ली थी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...