सोनभद्र, सितम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने रेहटा निवासी हरिनाथ खरवार की सोनभद्र समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में पिछड़े संवर्ग की कुछ जातियों को अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश प्रमुख् सचिव समाज कल्याण विभाग उप्र को जारी किये है। शिकायत कर्ता हरिनाथ खरवार का भेजी शिकायत में आरोप है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र समेत कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाज़ीपुर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, मऊ, आज़मगढ़, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, आदि ज़िलों में पिछड़ी जाति की कुछ जातियां जैसे-कहार, कुम्हार, कमकर, भुर्जी, व भुजा जातियों द्वारा बीते तीन दशकों से अपनी वास्तविक जाति छिपाकर 'गोंड व 'खरवार अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र बन...