बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये सभी एक ही खसरा-खतौनी व अन्य मालियत की संपत्ति से कई अपराधियों की जमानत ले रहे थे। जनपद में पैसे लेकर अपराधियों की फर्जी जमानत लेने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक फर्जी, एक ही खसरा खतौनी का बार-बार प्रयोग और वादी की खतौनी और आधार कार्ड का उपयोग कर कई अपराधियों की जमानत के मामले सामने आ रहे थे। इस पर डीआईजी राजेश एस ने जमानतदारों के सत्यापन के निर्देश दिए। जांच के बाद पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया उनमें तिंदवारी के भिडौरा गांव निवासी अनूप पुत्र रामसुरेन्द्र व शिव स्वरूप पुत्र शिवलाल, गांधी नगर निव...