गढ़वा, दिसम्बर 15 -- धुरकी, प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी से फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद विभिन्न स्तरों में जांच तेज कर दी गई है। मामले की बारीकी से जांच के लिए पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम में सीओ विमल कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी रत्नेश कुमार और थाना प्रभारी जनार्दन राउत भी शामिल हैं। मालूम हो कि हिन्दुस्तान ने 21 नवंबर के अंक में धुरकी सीएचसी में दुमका-पाकुड़ के लोग बच्चों का बनवा रहे जन्म प्रमाण पत्र शीर्षक से खबर प्रकाशित कर खुलासा किया था। उसके बाद से ही प्रशासन हरकत में आई। मामले में जांच शुरू की गई। सीएचसी से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने की शिकायत सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच टीम ने सभी बिंदुओं पर ग...