शामली, जुलाई 3 -- बैंक के फर्जी चेक हस्ताक्षरित के आधार पर झूठे में मुकदमे में फंसाने की साजिश का मामला सामने आया है। हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के भौरी डेरा निवासी मुनसब ने अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी सोमपाल ने झूठे तथ्यों व बैंक के फर्जी चेक हस्ताक्षरित के आधार पर झूठा मुकदमा कोर्ट में दायर किया हुआ है। जांच करने पर उसे पता चला कि जिस बैंक के खाते का चेक लगाया गया है, उस बैंक में उसका कोई खाता ही नहीं है। जिस खाते नंबर का प्रयोग किया गया है, वो दूसरे व्यक्ति का है। उसके खिलाफ दायर किए गए मामले में बैंक कर्मी, डाक कर्मी व दो लोगों को गवाह बनाया गया है। पीड़ित का कहना है कि उसे षड्यंत्र के तहत झूठे ...