देवरिया, नवम्बर 15 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा के रहने वाले एक युवक के खाते से 6.94 लाख रुपये फर्जी चेक के माध्यम से निकाल लिया गया। इस मामले में पीड़िता ने लखनऊ के साइबर थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम बंजरिया के पोखरभिंडा टोला निवासी इमरान खान का एक आवास 11/293 विकास नगर कॉलोनी में है। उन्होंने पुलिस से शिकायत है। उनका कहना है कि उनका एक खाता एक्सिस बैंक शाखा कल्याणपुर में है। उनके खाते से पांच नवंबर को 2.25 लाख फर्जी चेक के माध्यम से एवं 11 नवंबर को 4.69 लाख रुपये फर्जी चेक के माध्यम से स्थानान्तरित कर दिया गया है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...