बेगुसराय, फरवरी 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बोर्ड में गलत रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर फर्जी रूप से निजी क्लीनिक चलाने के आरोपित संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस आरोपित की विगत तीन महीने से तलाश थी। पुलिस द्वारा दबोचा गया फर्जी क्लिनिक संचालक दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव के ललन महतो का पुत्र सुबोध कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मेघौल गांव में राजनंदिनी हॉस्पिटल के नाम से फर्जी निजी क्लीनिक चला रहा था। जांच के क्रम में इस क्लीनिक के बोर्ड में अंकित न केवल रजिस्ट्रेशन नंबर ही फर्जी पाया गया है बल्कि क्लीनिक के बोर्ड पर चिकित्सकों का नाम भी फर्जी रूप से लिख दिया गया है। इस क्लीनिक के बोर्ड पर दो चिकित्सकों का नाम अंकित है जिनमें डॉ. ए.के. गुप्ता एवं डॉ. संगीता कु...