पटना, फरवरी 21 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का समापन मनेर के शेरपुर - छितनावां से करने पर आभार जताया है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि सीएम की घोषणाओं से मनेर- बिहटा- दानापुर सहित संपूर्ण पटना व भोजपुर जिला एवं आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प होगा। इन इलाकों की न सिर्फ तस्वीर बदलेगी, बल्कि तकदीर भी बदलेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के विधायक प्रगति यात्रा की सफलता से घबराकर एनडीए सरकार के कामकाज का फर्जी क्रेडिट बटोरने में लग गए हैं। सीएम की प्रगति यात्रा के सफल समापन पर यह साबित हो गया है कि बिहार का विकास सिर्फ एनडीए की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...