देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी सौरभ के निर्देशन में मंगलवार को की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पथरड्डा थाना क्षेत्र के भुरा जंगल इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्ति फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सारठ थाना के बारापंसारी गांव निवासी 30 वर्षीय फहीम अंसारी, पिता- सलीम मियां है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों को विभिन्न योजनाओं और ऑफ़र के नाम पर ठगता था। पूछताछ में आरो...