वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, संवाद। रवींद्रपुरी निवासी प्रतीक सर्राफ की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस ने कामेश्वर महादेव मोहल्ला गायघाट निवासी अधिवक्ता अनध शुक्ला पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि अधिवक्ता ने फर्जी केस दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख मांगे। साथ ही उनकी कार भी धोखे से ले ली। प्रतीक ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनका पूर्व परिचित था। बीते साल 1 अप्रैल 2024 को आरोपी उनकी कार मांग कर कुछ दिन के लिए ले गया था। कुछ दिन बाद प्रतीक ने अपनी कार मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इस बीच प्रतीक के मोबाइल पर लखनऊ के गोमती नगर थाने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का फोन आया। प्रतीक को थाने पर बुलाया गया। इस पर प्रतीक ने अनध शुक्ला से अपनी कार मांगी या फिर उसके बदले में पैसा देकर कार ट्रांसफर कराने के लिए बोला। आरोप है कि इस पर अनध ने फर्जी मुकदम...