अररिया, जनवरी 23 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज अंचल कार्यालय में जमींदार के बदले दूसरे व्यक्ति का साइन, फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात बनाकर फर्जी केबला कर उस केबला आधार पर एक जमीन का मोटेशन कर लगान रसीद निर्गत करने का मामला सामने आया है। भूस्वामी को अपनी जमीन दूसरे के नाम से होने का तब पता चला जब वे लगान रसीद कटवाने गए तो उनके जमाबंदी में उक्त जमीन दूसरे के नाम से ऑनलाइन में दिखी। इस मामले को लेकर पीड़ित भूस्वामी ने रानीगंज अंचलाधिकारी और रानीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। खरहट पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी नंदकार निवासी संजय मंडल ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनकी जमीन का केबला राजेश्वर मंडल के नाम से ख़रीदगी है। इस खाता का जमीन जोकीहाट के किसी अमित कुमार भगत ने हमलोगों की अनुपस्थिति में चोरी छिपे साज...