लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने फर्जी कागज बना कर जमीन बेचने के आरोप में व्यापारी को गिरफ्तार किया। आरोपित का एक साथी फरार है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रतापगढ़ अजीत नगर कॉलोनी निवासी मो. शफीक ने 14 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित से कैसरबाग घसियारी मण्डी निवासी जियाउल हुसैनऊ उर्फ गुड्डू और रिजवान सिद्दीकी ने मिल कर 15 लाख रुपये लिए थे। आरोपितों ने मकान बेचने के बदले रुपये लिए। फिर दूसरे के मकान के फर्जी कागज भी तैयार कर दिए। यह जानकारी होने पर शफीक ने रुपये वापस करने के लिए कहा था। जिसके लिए आरोपित तैयार नहीं हुए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शहीद स्मारक रोड के पास से जियाउल हसन को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...