लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता पीजीआई कोतवाली में कमाण्ड अस्पताल में तैनात सैनिक ने फर्जी कागज बना कर मकान बेचने का मुकदमा दर्ज कराया। संयोग विहार निवासी कवियारसन आर्मी मेडिकल कोर में तैनात है। उनके साथ अभिषेक थापा भी नौकरी करता है। कुछ वक्त पहले अभिषेक के जरिए प्रापर्टी डीलर मनीष से मुलाकात हुई। कवियारसन को निलमथा में प्रापर्टी डीलर ने मकान दिखाया। रजिस्ट्री कराने की बात कहते हुए सैनिक से उसकी फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड आरोपितों ने लिया। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए करीब 28 लाख का लोन कराया गया। वहीं, महिला के नाम पर दर्ज मकान के फर्जी कागज बना कर रजिस्ट्री कर दी। कुछ वक्त बाद सैनिक को पता चला कि मकान फूलमती के नाम है, जिसकी मौत अप्रैल 2010 में हो चुकी है। पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन...