लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता बीकेटी पुलिस ने फर्जी कागज बना कर महिला को प्लॉट बेचने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक कोटवा निवासी शिवनाथ को इंदौरा बाग के पास से पकड़ा गया। आरोपित ने मां कलावती और सुमेर रावत के साथ मिल कर जमीन के फर्जी कागज बनाए थे। जिसके आधार पर अलीगंज निवासी सीमा मिश्रा को प्लॉट बेचा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि कलावती और सुमेर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...