लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने फर्जी कागजात बनवाकर मोहनलालगंज स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया। कोर्ट के आदेश पर वजीरगंज पुलिस ने उपनिबंधक कार्यालय के दस्तावेज लेखक समेत नौ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहनलालगंज के उतरावां निवासी बुजुर्ग तारावती के मुताबिक उनके स्व. पिता फकीरे की गांव में जमीन थी। पिता ने वर्ष 1992 में जमीन उनके व पति के नाम पर कर दी थी। आरोप है कि 15 जून 2023 को गांव के ही शंभू, निलमथा निवासी हरिश्चंद्र, रायबरेली विठौली के शीतला प्रसाद, पीजीआई के शैलेंद्र कुमार यादव, रायबरेली हरचंदपुर निवासी प्रेम कुमार, गोसाईगंज के पंकज वर्मा, उतरावां निवासी अशोक वर्मा व सरोजनीनगर निवासी सरस्वती ने उनकी जमीन के फर्जी कागज बनवा लिए। फर्जी कागजात के आधार पर जमीन पर कब्जा कर लिया। तारावती का आरोप है कि धोखाधड...