फरीदाबाद, जून 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर एक विधवा का घर बेचने के आरोप में ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्जकिया है। पुलिस ने यह मामला पीड़ित विधवा की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मुजेड़ी गांव निवासी विधवा बसीरन ने बताया कि उसके पति बसीर खान ने भगत सिंह कॉलोनी में एक 50 वर्गगज का प्लाट 1989 में खरीदा था। जिस पर उसके पति ने मकान बनाया था और शादी के बाद से वह अपने पति के साथ रह रही थी। उसके चार बेटियां भी है। 7 अक्तूबर 1992 को उसके पति को पड़ोसी ने चाकू मारकर उसके पति की हत्या कर दी थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद गांव के ही कुछ लोग उसे गांव मुजेड़ी ले गए कि उनकी बेटियों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। वह अपनी बेटियों की खातिर अपना मकान खाली करके मुजेड़ी बेटियों के पास चली गई। पीड़िता का आरोप है...