फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। शहर के पीरनपुर मोहल्ला निवासी अय्यूब हसन ने फर्जी तरीके से कनेक्शन दिए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि मस्जिद के नाम से खुद को मुतवल्ली बताते हुए बिजली का कनेक्शन लिया गया है। जबकि संबंधित आवास में उसके द्वारा कई सालों से कनेक्शन चलाया जा रहा है। इसके बिल का नियमित भुगतान भी किया जा रहा है। लेकिन बिना जांच के ही पुन: कनेक्शन दे दिया गया। वहीं एसडीओ बेरुईहार ने बताया कि शिकायतकर्ता को आवास के साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने की बात कही गई थी जो अब तक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...