जहानाबाद, सितम्बर 14 -- अरवल, निज संवाददाता। अधिवक्ताओं ने विधि विभाग को ज्ञापन भेज कर कहा है कि पुराने अरवल कोर्ट परिसर मे लगभग आधे दर्जन अनाधिकृत लोगों द्वारा बजाप्ता वकीलों की तरह टेबल कुर्सी लगा कर आम लोगों से अपने आप को वकील बता कर ठगने का काम कर रहे हैं। कोर्ट परिसर मे आनेवाले लोग को यह भ्रम हो जाता है कि ये लोग भी वकील हैं और ये लोग भी बजाप्ता बोर्ड लगा रखे हैं कि हर तरह का शपथ-पत्र बनता है। जानकारी तो है नहीं और ये बहुतों का काम खराब कर देते हैं। झगड़ा झंझट भी आये दिन होते रहता है। दुसरी तरफ सही वकील की बदनामी होती है। अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी, अधिवक्ता रामविनय सिंह अधिवक्ता रंजीत कुमार ने ऐसे वकील का नकली रूप धरे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि मोवक्किलों का सही तरह से काम हो। उनका काम सही वकील से हो न कि दलाल से...