मथुरा, जून 24 -- थाना गोवर्धन पुलिस ने निर्माणाधीन स्थलों पर लेवर के आधार कार्ड के माध्यम से अंगूठा लगवाकर सिम एक्टीवेट कर साइबर शातिरों को सिम बेचने के आरोप में वांछित को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से फर्जी फर्जी आधार कार्ड बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक सोहनवीर सिंह, अरनव सिरोही पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। तभी देर रात करीब पौने 11 बजे मलसराय वाली पुलिया,गोवर्धन के समीप से चेकिंग के दौरान जाविर निवासी गांव नहेदा,बिछौर, नूंह,मेवात,हरियाणा को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े आरोपी ने बताया कि हम लोग मिलकर बाहर निर्माणाधीन भवन आदि स्थलों पर काम करने वाले लेवर के लोगों को कैनोप...