गंगापार, जून 10 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेंदौ में लाखों की भूमि का फर्जी बैनामा करने का एक मामला सामने आया है। मामले में बेंदौ की रहने वाली महिला ने गांव की ही एक महिला जोकि उसके बड़े पिता की लड़की है के विरुद्ध थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है। मंगलवार को करछना थाना क्षेत्र के बेंदौ गांव निवासी अर्चना शर्मा पुत्री सुरेश चन्द्र शर्मा ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता लकवा से पीड़ित व मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम होने के साथ साथ चलने और बोलने में भी असमर्थ हैं। अर्चना ने बताया कि उसके बड़े पिता हरिश्चन्द्र शर्मा की पुत्री साधना शर्मा ने षड्यंत्र कर पिता के नाम के स्थान पर साधना शर्मा पुत्री सुरेश चन्द्र शर्मा संशोधित कर आधार कार्ड बनवाया। फर्जी आधार कार्ड...