भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार को फर्जी आईपीएस बन साइबर ठग ने अपने जाल में फंसाया और तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित पंकज कुमार ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि भागलपुर में पदस्थापित रहे आईपीएस के नाम से बने फेसबुक आईडी से उन्हें मैसेज आया और मोबाइल नंबर की मांग की। पंकज का कहना है कि वे उक्त आईपीएस को जानते थे इसलिए अपना नंबर दे दिया। उसके बाद सीआरपीएफ का अधिकारी बन किसी सुमित ने उन्हें कॉल किया। उसने कहा कि उसका तबादला जम्मू हो गया है और घर के उपयोग का काफी सामान उसके पास है जो 1.20 लाख में दे देगा। उसकी बात सही मानकर पीड़ित ने उसे कई बार में तीन लाख से अधिक पैसे ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने अपने दो फोन पे नंबर से तो पैसे भेजे ही ...