आगरा, दिसम्बर 17 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से साइबर अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है। क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उनकी फोटो का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर उनकी फोटो वायरल कर दी है। इतना ही नहीं, उसी आईडी से आपत्तिजनक वीडियो भेजकर उन्हें धमकाया भी जा रहा है। इस घटना से पीड़िता मानसिक तनाव में है और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। नेहा ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...