प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। सोशल मीडिया पर एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने ओम तिवारी उर्फ उमंग और अनुराग मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रीवा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की कई फर्जी आईडी बना रखी है। आरोप है कि ओम तिवारी और अनुराग मिश्रा ने पीड़िता की छवि धूमिल करने के लिए निजी तस्वीर और कुछ एडिट अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों ने 25 जून को कॉलेज पहुंच कर पीड़िता के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...