रामपुर, मई 7 -- मसवासी। खनिज परिवहन में फर्जी आईएसटीपी दस्तावेजों के जरिए की जा रही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान रेवड़ी कलां चौकी क्षेत्र के गांव शाहदरा निवासी अरकान नामक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि 11 अप्रैल को खान विभाग की टीम ने मानपुर तिराहा स्थित खनन चेकपोस्ट पर एक वाहन को जांच के लिए रोका था। जांच के दौरान प्रस्तुत किया गया आईएसटीपी दस्तावेज फर्जी पाया गया। दस्तावेज पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यह सामने आया कि वह किसी भी अधिकृत वेबसाइट से मेल नहीं खाता। वाहन चालक मासूम अली ने पूछताछ में बताया कि यह दस्तावेज उसे वाहन स्वामी इरफान ने व्हाट्सएप पर भेजा था। मामले में खान निरीक्षक अजय कुमार की तहरीर पर इरफान, मासूम अली और एक अ...