प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- देल्हूपुर। इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती ने एसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि उसके भाई के साथ उसका फर्जी अश्लील वीडियो वायरल कर धमकी और ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके पीछे वह अपनी भाभी सहित रानीगंज थानाक्षेत्र के तीन आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों ने उसका और उसके भाई का फोटो, वीडियो सोशल मीडिया से निकालकर वीडियो क्लिप को एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीर, वीडियो जोड़ दिया है। उक्त एडिट वीडियो संग अश्लील गाने लगाकर व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर ऑडियो कॉल करते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे भाई, बहन मानसिक तौर पर परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...