मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद में संचालित एक महिला महाविद्यालय द्वारा डायट प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर कर डीएलएड प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिस लेटर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभारी डायट प्राचार्य एवं बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस प्राप्त होने के दिन ही जवाब देने के भी निर्देश दिए है। अगर संतोषजनक जवाब न मिलने पर महाविद्यालय की सम्बन्धता और प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई होगी। प्रभारी डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों श्री कृष्णा महिला महाविद्यालय सिपाह इब्राहिमाबाद मधुबन के कुछ डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालयों के लिए अप्रेंटिस लेटर जारी किया गया था। उन्ही लेटरों की छायाप्रति कर महाविद्याल...