गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में शुक्रवार को अधिवक्ता समित मिश्र व अधिवक्ता बृजेंद्र सहाय मिश्र व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित नौ जुलाई को दिए गए प्रार्थना पत्र पर बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दीवानी न्यायालय परिसर में फर्जी अधिवक्ताओं की जांच करने के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की सराहना की गई तथा निष्पक्ष रूप से फर्जी अधिवक्ताओं की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने पर चर्चा हुई। साथ ही साथ बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से अधिवक्ताओं की सीओपी जो पिछले वर्ष से जांच प्रक्रिया में चल रही है, उसे अविलंब मंगवाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में समस्त अधिवक्ताओं से अपील की गई कि वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...