देवघर, मई 9 -- देवघर। साइबर थाना पुलिस ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के पहाड़ गड़वा गांव के जंगल में छापेमारी कर 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पालोजोरी थाना के डुमरकोला गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू कुमार मंडल, पिता- रमेश मंडल, 25 वर्षीय सुनील कुमार मंडल, पिता- धनेश्वर मंडल, सारठ थाना के पत्थरड्डा ओपी के सिमरातरी गांव निवासी 21 वर्षीय रितेश दास, पिता- कार्तिक दास, गोबारशाला गांव निवासी 32 वर्षीय अनील दास, पिता- चुलबुली दास, सोनारायठाढ़ी थाना के बिंझा गांव निवासी 22 वर्षीय पिंटू कुमार दास, पिता- नेरश दास, पालोजोरी थाना के डुमरकोला गांव निवासी 21 वर्षीय अंशू कुमार, पिता- बासूदेव मंडल शामिल है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन व 6 सिमकार्ड बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि सभी आरोपियों ने दे...