देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर,प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी नवल किशोर सिंह के खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। उन्होंने बुधवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है। बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए अधिकतर योनो मोबाइल ऐप का उपयोग करते थे। कुछ दिन पहले अचानक मोबाइल सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं कर रहा था, जिस कारण अपने खाते में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। सॉफ्टवेयर अपडेट और तकनीकी सहायता के उद्देश्य से उन्होंने बैंक के आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाया, परंतु उस समय कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने अधेड़ के मोबाइल में फोन किया। जिसने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बता बातचीत शुरू क...