लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। गोसाईंगंज के शिवलर में आठ किसानों ने चार भाइयों के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मुंबई में रहकर एक आरोपी फर्जी अभिलेख तैयार कर अपने तीनों भाइयों की मदद से गांव में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गोसाईगंज के शिवलर निवासी राजाराम का आरोप है कि गांव निवासी रामबरन मुंबई में फर्जी दस्तावेज तैयार कर भाइयों की मदद से दूसरों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करता है। आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज से जमीन का विक्रय अनुबंध बबलू के नाम से तैयार कर 12 अप्रैल 2017 को यूपीडा को दे दिया था। इसी तरह आरोपियों ने अमेठी जिले में भी जाली दस्तावेज की मदद से फर्जीवाड़ा किया। पीड़ित राजाराम, रामरतन, भारत, संतोष, अर्जुन, गंगाराम, श्रीराम व गुड्डू ने थाने और अधिकार...