बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- नगर पंचायत औरंगाबाद में एक दर्जन से अधिक फर्ज़ी कर्मचारियों के नाम पर लाखों के बंदरबाट के मामले में सभासदों ने शिकायत अब डीएम और एडीएम प्रशासन से की है। शिकायत कर्ता सभासदों ने डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत में हुए फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच पड़ताल कराने और हड़पे गये सरकारी धन को घोटाले बाजों से वसूली कराकर कारवाई कराने की मांग की है। नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने डीएम और एडीएम प्रशासन को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि 15 सितंबर को औरंगाबाद नगर पंचायत को शिकायती पत्र देकर सूचना दी थी कि चेयरमैन और ठेकेदार की मिली भगत से एक दर्जन से अधिक ऐसे संविदा कर्मियों के खाते में मानदेय भेजा जा रहा है, जो कि चेयरमैन, सभासद के परिजन हैं या उनके घर पर निजी कार्य कर रहे हैं। मामले में ईओ ने तीन सदस्य...