सुल्तानपुर, जुलाई 4 -- सुलतानपुर। सगे भाइयों को आवासीय पट्टा दिलाने का लालच देकर दो लाख रूपये ठगने, पट्टे के फर्जी कागजात देने और गाली-गलौज कर अपमानित करने के आरोपी लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी पर एससी-एसटी कोर्ट ने अमेठी थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब की है। थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी हरिकरन कनौजिया और उसके भाई हरिकेश को वर्ष 2018 में लेखपाल प्रवीण कुमार सिंह ने आवासीय पट्टे का लालच दिया था। आरोप है कि लेखपाल ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और कानूनगों के नाम पर दोनों से दो लाख रूपये लिए। कूट रचना कर आवासीय पट्टे का फर्जी दस्तावेज दोनों को थमा दिया। राजस्व कर्मचारी जांच में आए तो बताया कि लेखपाल ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...