सहारनपुर, जून 16 -- जमीन के फर्जी कागजात तैयार भूमि का बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि वंदना पत्नी अतुल निवासी साकेत कॉलोनी नई दिल्ली ने थाना बिहारीगढ़ में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वंदना ने आरोप लगाया था सरसावा निवासी एक आरोपी, मिर्जापुर निवासी दूसरे और बिहारीगढ़ निवासी तीसरे आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर उनकी गणेशपुर स्थित 2000 वर्ग गज जमीन को अपने नाम करा ली थी। पुलिस ने मामले दर्ज कर गंभीरता से जांच की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...