धनबाद, फरवरी 21 -- झरिया। झरिया पुलिस में गुरुवार की सुबह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा तार निवासी सह ट्रक मालिक विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ट्रक मालिक विकास पर झरिया थाना कांड संख्या 6/24 के तहत मामला दर्ज है। बताते है कि 2022 में भाजपा नेता राजेश पासवान के पुत्र एवं पुत्री की भगतडीह मोड़ के समीप सीमेंट लदा ट्रक ने कुचल दिया था। दोनों घायलों का इलाज के दौरान मौत हो गई थी। राजेश पासवान ने ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के ऊपर मामला दर्ज कराया था। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि जब ट्रक का इंश्योरेंस जांच किया तो इंश्योरेंस फर्जी पाया गया था। विकास कुमार ने फर्जी तरीके से इंश्योरेंस बनाया था। जिसके कारण उस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...