बदायूं, सितम्बर 8 -- वर्ष 2016 में सपा सरकार के दौरान शासन स्तर से आयोग के तहत नियुक्तियां की गई। एक्स-रे टैक्नीशियन पद पर तैनात किये गये कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया है। जिस पर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों गंभीर हैं। डीजी ने सभी सीएमओ को बुलाकर बैठक की है और रिकार्ड लिया है। अब तक बदायूं में अर्पित का मामला था अब अंकित का भी सामने आ गया है। छह साल पहले अंकित फरार हुआ अब अर्पित भी फरार हो गया है। उत्तर प्रदेश में अर्पित सिंह की नियुक्ति पत्र पर छह अलग-अलग छह जिलों में छह लोग नौकरी कर रहे हैं। मानव संपदा पोर्टल पर सभी के नाम दर्ज हैं। नौ वर्षों से स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इनमें से एक अर्पित सिंह बिसौली सीएचसी पर एक्सRs.-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। बदायूं जनपद के बिसौली सीएचसी पर एक्स-रे टेक्नीशियन अर्पित ...