देवरिया, दिसम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के एक विद्यालय द्वारा बिना मान्यता के ही इण्टर के छात्रों का फार्म भरने का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है। विद्यालय द्वारा हाईस्कूल की मान्यता लेकर इण्टर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर फार्म भर दिया गया है। वहीं उन छात्रों का परीक्षा केन्द्र भी निर्धारित कर दिया गया है। गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के जांच में यह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसके सामने आते ही डीआईओएस कार्यालय में हड़कंप मच गया है। मामले में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर ने डीआईओएस से जवाब मांगा है। जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के एक विद्यालय को वर्ष 2011 में हाईस्कूल की मान्यता मिली है। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मिलीभगत से इण्टरमीडिएट वर्ष 202...