गिरडीह, अप्रैल 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। फरोग-ए-अदब ने शनिवार रात कोलडीहा में समारोह आयोजित कर संस्थापक मुख्तार हुसैनी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया। इसके पूर्व पहलगाम में आतंकी घटना की घोर निंदा की गई और सभी शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इसकी अध्यक्षता मासूम नुसरत ने की और संचालन सरफ़राज़ चांद ने किया। मौके पर झामुमो के महानगर उपाध्यक्ष नौशाद अहमद चांद और माले नेता राजेश सिन्हा ने समारोह के आयोजन की खूब सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इस दौरान तसौवर वारसी, हाफिज रियाज़, सलीम परवाज़, राशिद जमील, एकरामुल हकवली, सद्दाम हुसैन, बी अगस्त क्रांति, वासिम अंसारी सहित कवि और शायर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...