फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी प्रभलीन सिंह ने सोमवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर हिंद की चादर यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के साथ समीक्षा बैठक की। उनके साथ उपायुक्त विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। ओएसडी प्रभलीन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। फरीदाबाद से प्रारंभ होने वाली हिंद की चादर तीसरी यात्रा दिनांक 14 नवंबर को सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से रवाना होगी। यह यात्रा जिले के विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल से गुजरकर कुरुक्षेत...