समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- उजियारपुर। हरियाणा के फरीदाबाद से अपहृत किशोरी अंगारघाट थाना के डिहुली गांव स्थित प्रेमी के घर से धरायी। उसे फरीदाबाद जिला के मुजेश्वर थाना की पुलिस ने रविवार को अंगारघाट थाना की पुलिस के सहयोग से बरामद किया है। इस दौरान आरोपी अपहरणकर्ता (प्रेमी) डिहुली वासकित पासवान का पुत्र विजय पासवान को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में हरियाणा के फरीदाबाद जिला के मुजेश्वर थाना की पुलिस अधिकारी एएसआई बिनोद कुमार ने बताया बरामद की गई किशोरी को विगत 29 अक्टूबर को आरोपी ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद किशोरी के परिजन ने मुजेश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी थी। इसके बाद छानबीन में मिली जानकारी के बाद रविवार को अंगारघाट थाना की पुलिस के सहयोग से किशोरी को बरामद करने के साथ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...