अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। फरीदाबाद में रविवार को अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की द्वितीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। सभा में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। साथ ही अब तक के किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। महामंत्री योगेश गुप्ता ने प्रधान इंजी सुशील वार्ष्णेय के निर्देश पर सभा शुरु की। युवा महासभा के महामंत्री डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि जनवरी माह में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके बुजुर्गो एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, महिला महासभा की महामंत्री दुर्गेश वार्ष्णेय ने बताया कि बहुत शीघ्र एक बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है। श्री अक्रूर धाम गोपी नाथ फाउंडेशन ट्रस्ट के महामंत्री सुधीर वार्ष्णेय ने अपील की कि यदि आप ...