फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मंगलवार रात से भारी माल वाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस बाबत पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर 12 अगस्त यानि मंगलवार रात 10:00 बजे से 13 अगस्त यानि बुधवार दोपहर 2:00 बजे तक फरीदाबाद में भारी मालवाहक वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही फरीदाबाद से दिल्ली में भी ऐसे वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है। इसी तरह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। साथ ही दिल्ली भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान दूध, फल, सब्ज, खाद्य पदार्थ, दवाइयां,मेडिकल सप्लाई...