फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। जिले में सोमवार से 40वां नेत्रदान पखवाड़ा आरंभ हुआ। पहले दिन स्वास्थ्य चर्चाए, नि:शुल्क नेत्र-जांच शिविर और जागरूकता रैलियां आयोजित की गई, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि भारत में लाखों लोग कॉर्निया संबंधी बीमारियों से दृष्टिहीन हैं और नेत्रदान से उन्हें नई रोशनी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के छह घंटे के भीतर नेत्रदान संभव है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व नेत्र बैंक की टीमें हमेशा तैयार रहती हैं। विशेषज्ञों और एनजीओ प्रतिनिधियों ने कहा कि नेत्रदान में किसी भी तरह की धार्मिक या सामाजिक बाधा नहीं है। भ्रांतियों को दूर कर ही इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा सकता है। अधिकारियों ने नागरिकों से शपथ लेने का आह्वान किया कि वे स्वयं नेत्रदान करेंगे और दूसरों को भी प...