फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। त्योहारी सीजन नजदीक आते ही स्मार्ट-सिटी फरीदाबाद और पलवल अवैध पटाखों का गढ़ बनता जा रहा है। दोनों जिलों में दूसरे शहरों के लोग आकर चोरी-छिपे फैक्टरी लगाकर पटाखे बना रहे हैं। यह तस्दीक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम) फ्लाइंग दे रही है। सितंबर में अबतक दोनों जिलों में दो अवैध फैक्टरी के पकड़े जाने से करीब दस हजार किलो से अधिक पटाखे पकड़े जा चुके हैं। गौरतलब है कि सीएम फ्लाइंग (मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ) की टीम ने गुरुवार रात तिगांव थाना अंतर्गत गांव अलीपुर के खेत में चल रहे एक अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। फैक्टरी को करीब तीन माह से दिल्ली के रोहिणी निवासी रोहित नामक व्यक्ति चोरी-छिपे फैक्टरी चला रहा था। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, बिजली निगम के अधिकारी भी श...