बुलंदशहर, अगस्त 26 -- फरीदाबाद की फैक्ट्री के संचालकों ने दूध की बकाया 9.23 लाख रुपये की रकम हड़प ली। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा निवासी राम अवतार ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अहार रोड, अनूपशहर में स्थित ब्रज डेरी के मालिक हैं और उनका मुख्य कार्यालय स्याना रोड बुलंदशहर पर है। वह दूध खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास यूनिट ऑफ केसी एल के डायरेक्टर राजीव खेमका और दीपांशु खेमका पुत्र राजीव खेमका मिले। फरीदाबाद में दूध खरीदने व चिलिंग प्लांट से दूध टैंकरों से फरीदाबाद पहुंचाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही माल प्राप्त होने के एक सप्ताह में तयशुदा कीमत पर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस पर...