फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर की पूर्वी चावला कॉलोनी की करीब दर्जन भर से अधिक गलियों में अब आरएमसी की सड़क बनेंगी। इससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक इन गलियों में सड़क तारकोल की बनी हुई हैं। लोगों की मानें तो यह सड़कें करीब 20 साल पहले बनी थीं जो अब पूरी तरह जर्जर हालत में हो चुकी हैं। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए करीब सवा करोड़ रुपये का बजट रखते हुए टेंडर लगाया है। इन सड़कों के बनने की खबर से ही लोगों में काफी खुशी और राहत का माहौल है। चावला कॉलोनी के निवासी प्रताप तोमर का कहना है कि काफी समय पहले बनाई गई सड़क अब पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं। इनकी काफी समय से मरम्मत तक नहीं कराई गई है। इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इस कारण सड़कों से गुजरना भी काफी मुश्किल हो रहा है। यह भी पढ़ें- द्वारका एक्सप्...