बरेली, अक्टूबर 22 -- फरीदपुर। शॉर्ट सर्किट से सनमाइका फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने आग में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही है। फरीदपुर फायर स्टेशन प्रभारी सचिन शाक्य ने प्लाईवुड फैक्ट्रियों में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। बरेली निवासी रोशन सिंह और आकाश की फरीदपुर में हरियाली बाजार के सामने सनमाइका फैक्ट्री है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात दीपावली की वजह से प्लांट बंद था। कर्मचारी छुट्टी पर गए हुए थे। फैक्ट्री में कई सुरक्षा कर्मी ही ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 1:30 बजे प्लांट में आग की लपेट उठने लगी। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। करीब 25 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची। टी...