पीलीभीत, जून 14 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को बीसलपुर ने फरीदपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फरीदपुर की टीम मात्र 50 रन पर ही धराशाई हो गई। राष्ट्रगान के बाद सुबह दस बजे नगर के पेट्रोलियम व्यापारी अवध नरेश जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर गाजी इलेवन बीसलपुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कुणाल इलेवन फरीदपुर के खिलाड़ियों को शुरुआत ही खराब हो गई। मात्र 50 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। जवाब में बैटिंग करने मैदान पर उतरी गाजी इलेवन के खिलाड़ियों ने मात्र 4 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कुणाल ने 4 ओवरों में 7 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्हें पे...