कौशाम्बी, जनवरी 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग गांव स्थित राम सगरा मोहल्ले में शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केसरवानी तथा समाजसेवी अंकित मिश्रा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला सौरई बुजुर्ग और फरीदगंज की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरई बुजुर्ग की टीम ने कप्तान भानु के नेतृत्व में छह विकेट खोकर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदगंज की टीम ने कप्तान विकास पांडेय की अगुवाई में रोमांचक मुकाबले में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की। सौरई बुजुर्ग की तरफ से फरमान ने 46 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया। उत्कृष्ट...